Haryana Government Preparing To Increase Price Of Sugarcane|हरियाणा सरकार बढ़ाएगी गन्ने का भाव

2022-12-17 1

#HaryanaGovernment #Surgarcane #IncreasePrice
हरियाणा सरकार जल्दी गन्ने का भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की तैयारी में है। इसकी घोषणा किसी भी समय हो सकती है। शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भाव बढ़ाने का प्रस्ताव भेज चुके हैं। उन्होंने भी 25 रुपये ही बढ़ाने की सिफारिश की है। हरियाणा में गन्ने का भाव इस समय 362 रुपये प्रति क्विंटल है।प्रदेश का गन्ने का भाव पूरे देश में सबसे अधिक रहता आया है, लेकिन इस बार पंजाब बाजी मार ले गया।

Videos similaires